स्वच्छकार कर्मचार्यो की टीम बनी कोरोना योद्धा
Public voce कोविड-19 देशव्यापी कोरोना महामारी से देश को मुक्त करने हेतु अपने प्राणों को खतरे में डालने वाले नगर पालिका परिषद नजीबाबाद स्वच्छकार कर्मचारियों की पूरी टीम को वहां के जिला प्रशासन द्वारा सम्म्मनित किया गया।
इस अवसर पर टीम का नेतृत्व कर रहे सन्देश कुमार को प्रशासनिक अधिकारी द्वारा पुरस्कृत कर उनका मान बढ़ाया।
उलेखनीय है कि नगर पालिका परिषद की और से सभी कर्मचारी कोविड -19 के कोरोना लॉक डाऊन के दौरान लोगो की सुरक्षा के लिये अपने प्राणों को खतरे में डालकर दिनरात जनसेवा में जुटे रहे थे। इनके साहस व जज्बे को देखते हुए नगर पालिका परिषद ने इन्हें सम्म्मनित किये जाने का कार्यक्रम तय किया ताकि कर्मचारियों का मनोबल बड़े व लोगो मे जागरूकता का संचार पैदा हो।